हकीकत
जब धरती सारी सोती है
अंबर काला होता है
तब दूर कहीं इक कमरे में
दो नैनों में उजाला होता है।।
कोई लिखने को कुछ आता है
काई कमेंट लगा के जाता है
होते हैं सब साथ यहां पर
बातें ढेरों होती हैं
अपनी उसकी सबकी यहां पर
बातों का चिठ्ठा होता है।।
जिसको देखो लगा यहां पर
अपनी जुगत भिड़ाने को
बात बनी जब नहीं दिखी तो
लगा कोसने फेसबुक को।।
बना रहा जो ऑनलाइन यहां पर
वही तो पठ्ठा होता है
जब धरती सारी सोती
और अंबर काला होता है
तब दूर कहीं इक कमरे में
दो नैनो में उजाला होता है ।।
अंबर काला होता है
तब दूर कहीं इक कमरे में
दो नैनों में उजाला होता है।।
कोई लिखने को कुछ आता है
काई कमेंट लगा के जाता है
होते हैं सब साथ यहां पर
बातें ढेरों होती हैं
अपनी उसकी सबकी यहां पर
बातों का चिठ्ठा होता है।।
जिसको देखो लगा यहां पर
अपनी जुगत भिड़ाने को
बात बनी जब नहीं दिखी तो
लगा कोसने फेसबुक को।।
बना रहा जो ऑनलाइन यहां पर
वही तो पठ्ठा होता है
जब धरती सारी सोती
और अंबर काला होता है
तब दूर कहीं इक कमरे में
दो नैनो में उजाला होता है ।।
bilkul sateek likha hain
ReplyDeletethnx.....
ReplyDelete