विदेश शिक्षा की है आस तो टफेल करो पास
अगर आपका सपना है, विदेश में पढ़ने का तो आपको गुजरना होगा टफे ल की कठिन प्रवेश प्रकिृया से। टफेल, टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज एन फॉरेन लैंग्वेज अब सिर्फ अमेरिकन यूनीवर्सिटीज में अध्ययन के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई विदेशी यूनिवर्सिटियों में प्रवेश के लिए भी वैलिड हो चुका है। हावर्ड, ऑक्सफोर्ड, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी और नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिगापुर सहित लगभग छह हजार यूनिवर्सिटी में टफेल को मान्यता मिली हुई है।
एजूकेशन टेस्टिंग सर्विस द्बारा दुनिया भर के प्रमुख देशों में टफेल टेस्ट को आयोजित किया जाता है। एजूकेशन टेस्टिंग सर्विस एक नानप्राफिट यूएस बेस्ड आर्गनाइजेशन है। जो एजूकेशन के क्ष्ोत्र में विदेश शिक्षा के लिए वर्ल्डवाइड लेवल के कई तरह के एग्जाम कंडक्ट कराती है, जिनमें से एक टफेल भी है।
एप्लाई कैसे करें
टफेल टेस्ट में एपियर होने के लिए आपको अपने लोकल सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन के लिए आप एजूकेशन टेस्टिंग सर्विस की वेबसाइट ६६६.ी३२.१ॅ/३ीा’ॅ४्रीि.ँ३Þ <ँ३३स्र://६६६.ी३२.१ॅ/३ीा’ॅ४्रीि.ँ३Þ> पर आनलाइन कर सकते हैं। इसकी एग्जाम रजिस्ट्रेशन फीस हर कंट्री के लिए अलग-अलग निर्धारित है। भारतीय कैंडीडेट के लिए यह फीस 35 यूएस डालर तय की गई है।टेस्ट फार्मेट
टफेल टेस्ट मुख्यत: दो तरह के फार्मेट में आयोजित कराया जाता है, पहला इंटरनेट बेस्ड टेस्ट [आईबीटी] और दूसरा पेपर बेस्ड टेस्ट [पीबीटी]। यह टेस्ट भारत के विभिन्न शहरों में अलग-अलग समय पर स’ाह के आखिरी दिनों शनिवार व रविवार को आयोजित कराया जाता है।टफेल टेस्ट को चार सेक्शंस में डिवाइड किया गया है।
रीडिग- रीडिग सेक्शन में 3 से 5 लंबे पैसेज शामिल किए जाते हैं और इन पर आधारित प्रश्न दिए जाते हैं। ये पैसेज अंडरग्रेजुएट सिलेबस से लिए जाते हैं और इसमें कैं डीडेट के नॉलेज को चेक किया जाता है। इसके जरिए कैंडीडेट की अलग-अलग लेवल से चेकआउट किया जाता है, जैसे टॉपिक क्लैरिटी, पैसेज आइडिया, वोकेबलरी आदि।
लिस्निंग- इस सेक्शन के अंतर्गत स्टूडेंट्स को छह पैसेज को सुनाया जाता है। इस सेक्शन में चार एकेडमिक पैसेज के साथ दो स्टूडेंट्स के बीच बातचीत होती है। लिस्निंग सेक्शन में स्टूडेंट को पैसेज के आइडिया, डिटेल, पर ध्यान देना जरूरी होता है।
स्पीकिग- इस सेक्शन के अंतर्गत टोटल छह टास्क दिए जाते हैं, जिसमें दो टास्क स्वतंत्र रूप से करने होते हैं, जबकि अन्य टास्क ग्रुप में होते हैं। इसमें स्टूडेंट एक पैसेज पढ़ता है और दूसरा पैसेज सुनता है और फिर दोनों में संबंध बताते हुए उसको डिफाइन करता है।
राइटिग- राइटिग सेक्शन में दो टास्क दिए जाते हैं। इसमें पहला टास्क इंडीविजुअली जबकि दूसरा ग्रुप में करना होता है। इसमें स्टूडेंट्स एक पैसेज पढ़ता है और दूसरा पैसेज सुनता है। फिर दोनों पैसेज में रिलेशन को डिफाईन करते हुए अपनी ओपीनियन को लिखता है।
टेस्ट में समय सीमा व प्रश्नों की संख्या
रीडिग 3 पैसेज और 39 प्रश्न 6० मिनट
लिस्निंग 6 पैसेज और 34 प्रश्न 5० मिनट
स्पीकिग 6 टास्क और 6 प्रश्न 2० मिनट
राईटिंग 2 टास्क और 2 प्रश्न 55 मिनट
विस्त्त जानकारी के लिए वेबसाइट [६६६.ी३२.१ॅ] को देखें ।
No comments:
Post a Comment